लेखनी प्रतियोगिता -06-Feb-2022
ख्वाब h
बड़ी शिद्दत के बाद तेरा दीदार हुआ।
हुआ भी तो कुछ मुक्कमल सा ना हुआ।
तू था पर किसी गैर के साथ।
या खुदा ये हादसा भी मेरे साथ हुआ।
इतनी मिन्नत की तुझे पाने की
और देख आज ये क्या हुआ है।
ना हुई तुझसे कभी मेरी मुलाकात तक
और किसी को बिना मांगे,
तेरा साथ नसीब हुआ।
सच तो ये है कुछ मांगों
ही नहीं खुदा से।
किसी ने मांगा तो
उसका यही अंजाम हुआ।
वो कहते है बिन मांगे
जो मिले वो ही नायाब है
बाकी सब तो बस ख्वाब है।
Seema Priyadarshini sahay
06-Feb-2022 06:09 PM
बहुत खूब
Reply
Swati chourasia
06-Feb-2022 03:32 PM
Very nice 👌
Reply